Corona virus does not seem to be wreaking havoc in America. US officials gave information on Friday that more than 150 security personnel, who were posted at the swearing-in ceremony of US President Joe Biden, have been found corona infected. Before Joe Biden was sworn in as President, strong security arrangements were made on January 6 in Capitol Hill following the violence committed by Donald Trump's supporters. On January 20, Biden was sworn in as the 46th President of the United States.
अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। अमेरिकी अधिकारियों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में तैनात रहे 150 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले कैपिटल हिल में 6 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा की गई हिंसा के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. 20 जनवरी को बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी.
#America #JoeBiden